
नोवामुंडी,6 जून: नोवामुंडी में मंत्री दीपक बिरूवा के आगमन को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित किया गया. अध्यक्षता झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम ने की. बैठक में आगामी 11 जून को बरायबुरू के वन विश्राम गृ ह में आहूत कार्यक्रम की तैयारियों का बिंदूवार समीक्षा की गयी,जिसमें मुख्य रूप से झामुमो वरिष्ठ नेता प्रेम गुप्ता ,रिमु बहादुर , बिपीन पुरती, मजदूर नेता रामा पाण्डेय , आलोक अजय तोपनो , कामरान रजा, जयराम गोप, वृंदावन गोप, सुमन मुंडू , सोनू हरिवंश, नितेश कुमार करुवा, मो० शमशाद , जीरेन सिंकु, लिपि मुंडा आदि शामिल हुए.
फोटो- बैठक के बाद एकता प्रदर्शन करते झामुमो के कार्यकर्ता