
नोवामुंडी,6 जून: नोवामुंडी पुलिस बकरिद को लेकर हाई अलर्ट पर,फ्लैग मार्च निकाल कर जनता को दिया सख्त विधि व्यवस्था,शांति एवं सुरक्षा का संदेश. शुक्रवार को शाम 5 बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा की अध्यक्षता में बकरीद पर्व में विधि व्यवस्था और शांति बना ए रखने को लेकर नोवामुंडी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाली. फ्लैग मार्च नोवामुंडी में थाना परिसर से डी बी सी चौक तक निकली गयी. थाना परिसर से निकल कर मैन रोड, ओवर ब्रिज, लखन साई , रेलवे फाटक, बाजार परिसर, बाजार चौक, स्टेशन रोड से मुख्य मार्ग होते हुए डीवीसी काली मंदिर तक गई. इसमें मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेटा, थाना प्रभारी नोवामुंडी नयन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अजय पासवान अभिनय कुमार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह सिद्धेश्वर सिंह करुणाकर तिवारी सहित काफी संख्या में हवलदार व आरक्षी जवान शामिल थे.
फोटो नोवामुंडी में एसडीपीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली पुलिस