Latest Posts

आदिवासी उरांव समाज संघ, चाईबासा की एंबुलेंस सेवा शुरू, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा कर दी अपनी प्रथम सहायता

Spread the love

संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल वाहक गिरा, बायां पैर की हड्डी टूटी

चाईबासा: आदिवासी उरांव समाज संघ, चाईबासा द्वारा अपने 76 वें स्थापना दिवस पर मानव सेवा के लिए एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया था। आज उसकी सेवा आरंभ कर दी गई। मालूम हो कि आज जगदीप सिंह नामक व्यक्ति जो चांडिल से बड़बिल अपने घर जा रहा था, इसी बीच सिंहपोखरिया स्टेशन के आगे मोड़ में अपने मोटरसाइकिल के संतुलन बिगड़ जाने से गड्ढे में गिर गया, जिससे उक्त ब्यक्ति का बायां पैर की हड्डी टूट गई और काफी रक्त स्राव होने लगा। जैसे ही इसकी सूचना आदिवासी उरांव समाज के सक्रिय सदस्य “ब्लडमैन” लालू कुजुर को मिली, तुरंत एंबुलेंस लेकर उक्त स्थल में पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तुरंत सदर अस्पताल लेकर आए और उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु डॉक्टरों ने जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। आज के इस एंबुलेंस सेवा में एंबुलेंस संचालन समिति के सदस्य में लालू कुजुर, पंकज खलखो, खुदिया कुजूर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!