Latest Posts

झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की सरायकेला जिला कमेटी का चुनाव संपन्न. कौशिक गांगुली बने अध्यक्ष, मंगल सिंह बेसरा को मिली सचिव पद की जिम्मेवारी

Spread the love

सरायकेल्ला जिला मुख्यालय स्थित गार्डेन इन में रविवार को झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की ज़िला इकाई का चुनाव निर्वाची पदाधिकारी ब्रजमोहन यादव एवं पर्यवेक्षक श्रवण कुमार महतो की देखरेख में संपन्न हुआ। इसमें कौशिक गांगुली जिला अध्यक्ष एवं मंगल सिंह बेसरा सर्वसम्मति से जिला सचिव चुने गए.

उपाध्यक्ष के रूप में कल्याण रॉय के नाम पर सर्वसम्मति बनी जबकि संगठन सचिव संतोष महतो चयनित हुए. घनश्याम महतो को कोल्हान प्रमंडल का प्रभारी बनाया गया. नवनिर्वाचित जिला समिति में कोषाध्यक्ष बिराजमय मंडल, सह कोषाध्यक्ष पंचु मार्डी को बनाया गया। प्रवक्ता के तौर पर श्रवण कुमार महतो का सर्वसम्मति से चयन किया गया.

आईटी सेल के रूप में दलगोविंद नायक एवं बिचित्रानंद प्रधान को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की गई।मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे .नवनिर्मित जिला कमेटी की पहली बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए इनमें सरकारी कर्मियों की सेवा काल 62 वर्ष करने, शिक्षकों को पुनरीक्षित वेतनमान का अविलंब लाभ देने तथा अंतर ज़िला स्थानांतरण की प्रक्रिया को सरल बना कर ससमय इसे लागू करने का सरकार से अनुरोध किया गया .

बैठक में पारित अन्य मांगों में 18 दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने, शिक्षकों को एनजीओ से मुक्त करने, विद्यालय की समय सारणी को पूर्ववत करने एवं पुरानी पेंशन योजना लागू होने के उपरांत एन एस डी एल से पैसा वापस दिलाने के मुद्दे पर सरकार से आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया गया.नव निर्वाचित अध्यक्ष कौशिक गांगुली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में अनुशासन, समर्पण एवं एकजुटता की आवश्यकता है. संगठन को नाम से नहीं बल्कि काम से चलाया जाता है. शिक्षा एवं शिक्षक हित में झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ हमेशा तत्परता के साथ काम करता रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!