Latest Posts

स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन प्रथम राहुल इलेवन और द्वितीय एल0बी0सी0सी0 रही

Spread the love

गम्हरिया: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा एसकेजी मैदान में स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी को श्रद्धांजलि दिया गया. रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार राहुल एलेवेन कांड्रा, द्वितीय पुरस्कार एलबीसीसी कांड्रा ,

वहीं मैन ऑफ द सीरीज प्रिंस अज़हर को दिया गया वही दो दिवसीय टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रुप में स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी की धर्मपत्नी संगीता कालिंदी और उनके एक मात्र पुत्र रोहन कालिंदी पुरस्कार वितरण में उपस्थित थे पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि सह कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा ,

कमेटी के अध्यक्ष सह रावण दहण कमिटी के अध्य्क्ष लाल बाबू महतो ,कांग्रेस के प्रेस प्रवक्ता सह क्रिकेट कमिटी के संरक्षक प्रकाश कुमार राजू , कांड्रा पंचायत के मुखिया शंकरी सिंह उप मुखिया रीना मुखर्जी दिलीप डे बाबा पात्रो ने पुरस्कार वितरण किया इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज ,

मैन ऑफ द मैच, बेस्ट कीपर, बेस्ट बॉलर , हैट्रिक 6, हैट्रिक 4 ,हैट्रिक विकेट, बेस्ट फिल्टर को भी पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में सिल्लू कालिंदी के परिवार समेत हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी और दर्शक मौजूद थे.

वहीं मैन ऑफ द मैच और मैच ऑफ द सीरीज को नाचू महंती और संजय महंती मिष्ठान की ओर से मिठाई दिया गया .

इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए कमिटी के अध्यक्ष सह रावण दहन कमिटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने सचिव दिलीप दे, उपसचिव वीरू घटवारी,

कोषाध्यक्ष गिरीश वार्ष्णेय, नीरज सिंह, मैच के संचालक बाबू सरदार, सुरज सिंह ,संजय महतो और कार्यकारिणी सदस्य में मनीष प्रसाद,

शिवा ,प्रकाश, संजू, अजय ,बिट्टू, शक्ति आचार्य, श्यामा सिंह समेत सभी क्रिकेट प्रेमियों का तहे दिल से धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!