Latest Posts

माननीय मंत्री श्री चंपाई सोरेन, आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखंड सरकार नें वरिष्ठ नागरिक गृह का किया उद्घाटनवरिष्ठ नागरिक गृह में निवासरत बुजुर्गो से की वार्ता, बुजुर्गो के बीच बाटे उपहार बॉक्स, साथ में किया भोजन,देखें:VIDEO

Spread the love
https://youtu.be/fvjBTNN3BKU

आज माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखंड सरकार के द्वारा सरायकेला प्रखंड के गाँव साहिबगंज पोस्ट मधुपुर स्थित नवनिर्मित वृद्धाश्रम (वरिष्ठ नागरिक गृह) का उद्घाटन किया। मौक़े पर उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ज्ञात हो की FURIDA एनजीओ द्वारा वरिष्ठ नागरिक गृह का संचालन किया जा रहा है। 50 बेड क्षमता वाले केंद्र में तत्काल 25 बुजुर्ग महिला/पुरष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गईं है। उद्घाटन कार्यक्रम के पाश्चात्य NGO के पदाधिकारी भास्कर कुमार के द्वारा वृद्धा आश्रम का निरिक्षण करा केंद्र में बुजुर्गो के लिए की गईं व्यवस्था, दी जा रही सुविधाए इत्यादि के बारे में जानकारी दी गईं।इस दौरान केंद्र के बुजुर्गो के द्वारा माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, उपायुक्त श्री अरवा राजकमल को पुष्प वृक्ष प्रदान कर स्वागत किया

इसके तत्पश्चात माननीय मंत्री एवं उपायुक्त के द्वारा बुजुर्गो के बीच दैनिक उपयोग के उपहार बॉक्स तथा साड़ी एवं वस्त्र का वितरण किया गया। इसके तत्पश्चात माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन एवं उपायुक्त, उप विकास आयुक्त अन्य पदाधिकारी बुजुर्गों के साथ एक टेबल पर भोजन किया।इस दौरान माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज जिले में सरायकेला के साहिबगंज गांव में वरिष्ठ नागरिक गृह का उद्घाटन किया गया है। इस गृह में निवासरत सभी हमारे अभिभावक स्वरूप है हमें इनका देखरेख करना है।

इन्हें किसी भी प्रकार की सुविधाओं का दिक्कत ना हो इन्हें कभी अकेलापन ना लगे इस हेतु कार्य किया जा रहा है। इस दौरान माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा मुझे इनमें से किसी से परिचय तो नहीं है परंतु इनके द्वारा द्वारा मां/पिता स्वरूप प्राप्त आशीर्वाद हुआ है। हम इनसे अलग नहीं है इन्हे परिवार जैसा माहौल मिले यह कभी अपने आप को अकेला महसूस ना करे इसके लिए हम सभी प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!