
कांड्रा मैन रोड स्थित स्वेता स्टोर में शुक्रवार गोली चला कर दहशत फैलने वाले अपराधियो की अविलंब गिरफ्तारी सहित पीड़ित परिवार की जान माल की सुरक्षा देने मांग को लेकर विभिन्न संगठनों और सामाजिक संस्थाओं सहित गण्य नागरिकों ने कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो को ज्ञापन सौपा. बता दे विगत 5 मार्च को कपड़ा व्यवसाई स्वेता स्टोर से दूरभाष पर 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी . शुक्रवार को रात्रि 8.30 बजे दो नकाब पोस अपराधियो ने गोली चलाई जिसमे निमाई मंडल नामक व्यक्ति गोली के चपेट में आ गया जिससे उसके पैर में गोली लग गई जिसका इलाज चल रहा है.

घटना के बाद सरायकेला जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी,जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ अध्यक्ष अनिल मोदी की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो से मिलकर ध्यानाकृष्ठ करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने स्वेता स्टोर में शुक्रवार को गोली चलन घटना से सहमे पीड़ित व्यवसाई परिवार के सदस्यों की जान माल की सुरक्षा देने सहित 20 लाख रंगदारी और प्रतिष्ठान परिसर में गोली चलाने वाले दो दहशगर्दी अपराधियो की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की .


मौके पर थाना प्रभारी ने आश्वस्त करते कहा अनुसंधान चल रहा है जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जायेगे. शनिवार को दिनभर विभिन्न सामाजिक संगठनों और व्यवसाई सहित कई धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगो ने पीड़ित व्यवसाई के परिवार से मिलकर हौसला अफजाई किया और घटना की निंदा की . मौके पर श्याम कला भवन के सचिव परमानंद पसारी , विकास रूंगटा ,जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के केंद्रीय सदस्य जनक गोयल,जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के सचिव अशोक सारस्वत,महेश सरायवाला ,संदीप गर्ग,बासु गढ़वाल,रितेश मितल,नवल किशोर आदि समाज सेवी उपस्थित थे.