Latest Posts

कांड्रा में यात्री सुविधा एवं ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन,देखें:VIDEO

Spread the love

काण्ड्रा जं. में यात्री सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया. पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह कांग्रेस जिला प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू के नेतृत्व में सौंपे 12 सूत्री ज्ञापन में प्राथमिकता के आधार ओर स्टेशन में नागरिक सुविधाएं बहाल करने की मांग की गई.

जानिए क्या क्या है मांगे:

  1. ट्रेन संख्या 18181
    एवं 18182 (थावे एक्सप्रेस)
    और ट्रेन संख्या 13287 एवं 13288 ( साऊथ बिहार एक्सप्रेस), जिसका ठहराव कोरोना के पूर्व था, परन्तु कोरोना समाप्ति के बाद उसका ठहराव नहीं किया गया. इसकी ठहराव की भी मांग की गई.
  2. ट्रेन संख्या 18183 एवं 18184 ( दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस) ठहराव काण्ड्रा में ट्रायल बेसिस पर 6 माह के लिए करने.
  3. यात्री सुविधा हेतु टिकट घर के सामने बने डीलक्स शौचालय के संचालन की व्यवस्था करने
  4. टिकट (आरक्षण) का समय 10 से 2 बजे तक को बढ़ाकर रात्रि 8 बजे तक करने

5.आरक्षित टिकट की सुविधा रविवार को सुबह 10 से 2 बजे तक करने

  1. यात्री सुविधा हेतु टिकट घर के सामने बने डीलक्स शौचालय के संचालन हेतु किसी स्थानीय एनजीओ कॉपरेटिव संस्था एजेंसी को जल्द से जल्द आवंटित की जाए .
  2. कांड्रा स्टेशन समीप टिकट काउंटर में फिलहाल एक ही खिड़की पर टिकट दी जाती है इसमें एक और खिड़की को चालू की जाए ताकि तत्काल टिकट या अनारक्षित टिकट लेने वाले यात्री को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो .
  3. प्लेटफार्म नंबर एक और दो के बीच एवं 3 और 4 के बीच एक -एक टी स्टॉल लगाने का आदेश दिया जाए.
  4. कांड्रा जंक्शन टिकट काउंटर के समीप एक विवाह मंडप सह सामुदायिक भवन का निर्माण चांडिल स्टेशन के तर्ज पर करवाया जाए.

10.कांड्रा जंक्शन के समीप आजाद बस्ती स्थित अन्डर पास पुलिया को राहगीरों के आवागमन हेतु( सिनी रेलवे अंडर पुलिया के तर्ज पर शुरू की जाए ताकि लगभग 40 गांव के निवासियों को सुविधा मिल पाए.

  1. कांड्रा प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 एवं 3 और 4 के बीच एक एक शैड का निर्माण किया जाए.

12.कांड्रा स्टेशन के बाहर पड़ाव ( पार्किंग की व्यवस्था की जाए की मांग की गई है

पूर्व सांसद प्रतिनिधी सह कांग्रेस जिला प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू के नेतृत्व में कांड्रा जंक्शन में यात्री सुविधा की मांग को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!