Latest Posts

सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त, विभिन्न क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत हो त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश

Spread the love

आज समाहरणालय सरायकेला में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों फरियादियों से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। आवेदन के माध्यम से क्रमवार फरियादियों की समस्याओं से अवगत को उपायुक्त ने उक्त मामलों की त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि कार्यक्रम में कल्याणकारी योजना संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, आपसी बटवारा, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने, भू अर्जन कार्यालय, तालाब जीर्णोद्धार, स्वास्थ्य विभाग संबंधित मामले, विभिन्न विद्यालयों में स्थानीय भाषा में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समेत कई मामले आए।आयोजित जनता दरबार में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रोड संख्या 15 से आई महिला लाभुक नें कहा की पिता के पैर टूट गया है जिसके इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में जाने पर सरकारी अस्पताल में जाने पर बेहतर इलाज हेतु में प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने हेतु रेफर कर दिया गया पर उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अपने पिता की ईलाज नहीं करा पा रही हैं,

इस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को उक्त मामले से अवगत कराते हुए कहा कि यथाशीघ्र परिवार को चिकित्सीय सहायता प्रदान करें, उपायुक्त ने कहा कि लाभुक मरीज या उनके आश्रित के साथ समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र रेफर अस्पताल में एडमिट करा बेहतर इलाज का प्रबंध करे। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि योग्यता अनुसार इन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए लाभ प्रदान करे तथा यह सुनिश्चित करे की पैसे के अभाव में परिवार का इलाज ना रुके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!