
कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा रेलवे ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित ट्रेलर ने बाईक सवार को टक्कर मार दी. वहीं घायल का नाम गुरुपद मंडल बताया जा रहा है जो कि रघुनाथपुर का रहने वाला है. टक्कर के कारण गुरुपद मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया . गनिमत रही की गिरने के दौरान किसी और वाहन ने घायल को टक्कर नहीं मारी वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कांड्रा थाना और


जेआरडीसीएल एम्बुलैंस को दी . सूचना प्राप्त होते ही मिलते ही कांड्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं घायल को जेआरडीसीएल एंबुलेंस के डा0 फाल्गुनी महतो की देखरेख में आदित्यपुर स्थित शिवा नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

आपको बता दें कि इस घटना के कारण यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गई. कांड्रा ओवरब्रिज के ऊपर छोटे एवं बड़े वाहनों की कतार लग गई. घायल को अस्पताल भेजने के पश्चात् कांड्रा पुलिस ने वाहनों के जाम को हटाया जिसके बाद ओवरब्रिज में वाहनों का आवागमन प्रारंभ हो गया.