

कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा टोल प्लाजा के समीप कार के पीछे से ऑटो टकरा गई. कार और ऑटो में टक्कर से महिला सड़क के बीच में गिर गयी . प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो कांड्रा से गम्हरिया की ओर जा रही थी वही कार भी कांड्रा से गम्हरिया की ओर ऑटो के आगे जा रही थी जैसे ही कार कांड्रा टोल प्लाजा के बायीं और घुमी कार चालक ने अचानक ब्रेक मार दी वही पीछे से आ रही ऑटो कार से जा टकराई . टक्कर के बाद ऑटो के किनारे बैठी आदित्यपुर शेरे पंजाब निवासी पूजा केवर्तो ऑटो से गिर कर घायल हो गई . वही ग्रामीणों ने जेआरडीसीएस एंबुलेंस को सूचना दी . वहीं जेआरडीसीएस एंबुलेंस के पारा मेडिकल डा0 फालगुनी महतो की देख रेख में पूजा केवर्तो उम्र 24 साल को आदित्यपुर स्थित शिवा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां महिला का इलाज चल रहा है.