
यदि सरकार जल्द ही…
सरायकेला प्रखंड के कांड्रा थाना अंतर्गत हुदू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हॉमगार्ड जवानों की तैनाती नहीं करती है तो आंदोलन होगा साथ ही उपायुक्त कार्यालय का घेराव ग्रामीणों के द्वारा किया जाएगा, ये सभी बातें ज़िला परिषद सदस्य पिंकी मंडल और आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान कही .बता दें कि विगत दो वर्ष पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई थी,

परन्तु अब होमगार्ड जवानों की तैनाती नहीं की गई है जिसके कारण यहां के ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. पूछे जाने पर एएनएम मीना देवी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व यहां होमगार्ड जवान तैनात किए गए थे पर अब नहीं हैं साथ ही वहां स्टॉफ की भी कमी है.वहीं ज़िला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने कहा कि राज्य सरकार के पास पूरी तरह संसाधन का प्रावधान है लेकिन आज देखा गया कि हुदू पंचयात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में केवल भवन ही मौजूदा स्थिती में है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र की संचालन की व्यवस्था की कमी नजर आई जिनमे लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट,फोर्थ ग्रेटर कर्मचारी रात और दिन सुरक्षा दृष्टि कौन से अस्थाई रूप से सुरक्षा के लिए होमगार्डों की तैनादगी की आवश्यकता है इसे 2 वर्ष पूर्व अस्थाई रूप से होमगार्ड की तेनादगी की गयी थी लेकिन वर्तमान में दोनों गार्डो को हटा दी गई है क्योंकि यह क्षेत्र आंशिक रूप से नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र में आता है


इसके लिए 24 घंटा होमगार्डों की तैनाती की अनिवार् अनिवार्य है.वहीं आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी ने बताया कि हुदू एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है , इस को मद्देनजर रखते हुए यहां पर होमगार्ड जवानों की तैनाती अति आवश्यक है

साथ ही लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट,फोर्थ ग्रेटर कर्मचारी की भी हुदू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जरूरत है . उन्होंने कहा कि यदि एक महीना के अंदर सरकार इन मांगों को पूरी नहीं करती है तो इस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा जिला कार्यालय के समक्ष उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे और इस आंदोलन में महामहिम राजपाल ,माननीय स्वास्थ्य मंत्री राज्य सरकार, जिला सिविल सर्जन को उपायुक्त सरायकेला के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा.