
आदित्यपुर में व्याप्त जलसंकट को ले
आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति ने कल्पनापुरी से आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय तक शांति मार्च निकाला। इसके बाद अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपर नगर आयुक्त को बताया कि आदित्यपुर नगर निगम में जल स्तर लगातार नीचे जाने के कारण गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों का प्राइवेट बोरिंग फेल हो चुका है। नया बोरिंग कराने में आम जनता को परमिशन लेने में काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने जलसंकट की समस्या को दूर करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा अर्जुन प्रसाद यादव, वीरेंद्र यादव, राजेश कुमार यादव, रामचंद्र पासवान, देव प्रकाश, एसडी प्रसाद, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, उमाशंकर राम, सेवा सिंह, पूर्व पार्षद संदीप साहू, प्रभास कुमार झा, मुकेश गिरी, जवाहरलाल सिंह, पुष्पा सिंह, संतोष यादव, आशुतोष कुमार गुप्ता, शंभू राय, संजय बेहरा, सुदर्शन प्रसाद, सुचिता बारिक, कैलाश शाह, राकेश कुमार, शास्त्री कुमार, अनिल कुमार, ओमप्रकाश सिंह, श्याम नारायण सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।