Latest Posts

पौधारोपण कर आधुनिक पावर ने मनाया पृथ्वी दिवस

Spread the love

पॉलिथीन नकारें और अधिक पौधे लगाकर पेड़ बनने तक उसकी सेवा करें: अरुण मिश्रा


पदमपुर स्थित बिजली बनाने वाली कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड एपीएनआरएल के कर्मचारियों और अधिकारीयों ने पौधे रोप कर 53वां पृथ्वी दिवस मनाया। कंपनी परिसर स्थित महादेव उद्यान में पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी और दायित्व का निर्वहन किया। मुख्य अतिथि एपीएनआरएल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण पर चिंतन एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा की पॉलीथिन के उपयोग को नकारें और अन्य लोगों को भी इसके इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित करें। मिश्रा ने कहा कि पौधे जरूर लगाएं परन्तु उसके वृक्ष बनने तक पौधे की सेवा भी करते रहें। पर्यावरण विभाग के कमलेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया। वरिष्ठ अधिकारी एमएन सिंह, राजेश कुमार शर्मा, अजय बांगड़े, अमल बैद्या, संजीत सिन्हा एवं बिराज कुमार ने भी पौधरोपण किया। रवि शर्मा और काली पदो सरदार सहित पर्यावरण विभाग के सभी कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!