Latest Posts

कांड्रा में धूमधाम से मना भोक्ता झूलन पर्व, 50 फीट ऊंचे खूंटे पर डंडे के सहारे चारों तरफ चक्कर लगाकर दिखाई आस्था,अनोखे अंदाज में किया 1932 खतियानी का समर्थन,देखें:VIDEO

Spread the love

VIDEO#

https://youtu.be/GewZam_ZIrY

कांड्रा से जी0 कुमार/ विदिशा मिश्रा :

श्री श्री सार्वजनिक चड़क पूजा शिव कमिटी कांड्रा बस्ती के तत्वधान में आयोजित भोक्ता झूलन पूर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कांड्रा शिवमंदिर स्थित में भोक्ता झूलन देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी। यहां लगभग एक दर्जन शिव भक्तों ने भगवान भोले को खुश करने के लिए करीब 50 फीट ऊंचे खूंटे पर डंडे के सहारे चारों तरफ चक्कर लगाकर आस्था दिखाई।

इसके पूर्व सभी छोटा तालाब में स्नान कर 24 घंटे का उपवास रखा, साथ ही साथ दंडवत करते हुए मंदिर तक पहुंचे।

इसके अनोखे अंदाज में लोगों ने 1932 के खतियान के समर्थन में पूरे शरीर पर 1932 लिखवा कर इसका समर्थन किया

आप को बताते चले की श्री श्री सार्वजनिक चड़क पूजा शिव पूजा कमिटी मध्यबस्ति कांड्रा भोक्ता झूलन पर्व 1931 से कमिटी द्वारा की जा रही जो 92 साल से भोक्ता झूलन पर्व मानते आ रहे है ।

इसमें भक्तों ने अपनी पीठ पर नुकीली कील लगाकर लकड़ी के ऊंचे खंभे के सहारे लटक कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. ढोल नगाड़ा की थाप पर थिरकते शिव भक्तों को देखने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग आए थे.

चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी के बावजूद दर्शकों का उत्साह कम नहीं हो रहा था.

आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि कांड्रा मध्य बस्ती में चड़क पूजा मनाने की सदियों पुरानी परंपरा है और यह कई पीढ़ियों से लगातार चली आ रही है .

वहीं चड़क पूजा में मुख्य रुप से श्री सार्वजनिक चड़क पूजा कमिटी कांड्रा बस्ती के अध्यक्ष विजय महतो,महासचिव राजकिशोर महतो, उपाध्यक्ष मुकेश महतो,सचिव धनंजय महतो,

सह सचिव अमित महतो, सुमित महतो, कोषाध्यक्ष चंदन दास मोदक, आकाश महतो, शक्ति दास मोदक, विवेक महतो वही संरक्षक श्री मनोज महतो, राजेश महतो, अनिल महतो, सुधीर महतो ( छूटका), विनोद सेन, अजीत महतो, संजय महतो, संतु महतो, टीटू दास, आशुतोष मोदक, विकास दास मोदक, जॉन्टी, कार्तिक महतो, राकेश महतो, जितेन महतो, अशीष महतो, चक्कन, रोहित महतो, सुरेश महतो, बुगरू, नकुल, मक्खन, भागना, तूफान, सचिन, सुमित, भीम महतो उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!