
कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्य मार्ग में झाझड़ पुल के समीप एक ऑटो सवार व्यक्ति ऑटो से गिर गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो चौका से कांड्रा की ओर जा रही थी जैसे ही वह झाझड़ पुलिया के समीप पहुंची कि एक व्यक्ति ऑटो से बीच सड़क पर गिर गया

और घायल हो गया. गनिमत रही कि उस दौरान पीछे से कोई भारी वाहन नहीं आ रही थी वरना कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. वही बीच सड़क पर गिरने के कारण घायल को सर और हाथ में काफी चोट आई है.राहगीरों ने कांड्रा थाना को घटना की सूचना दी .

सूचना मिलते ही कांड्रा थाना के एएसआई गिरिजा राम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.कांड्रा थाना के एएसआई गिरजा राम,आरक्षी चालक शिव कुमार सिंह,आरक्षी अंगद कुमार पण्डे,आरक्षी लखन बांद्रा के सहयोग से घायल को जेआरडीसीएल के पारा मेडिकल गोपाल महतो की देखरेख में गम्हरिया के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया . ऑटो को जब्त कर पुलिस कांड्रा थाना ले आई .