
कांड्रा गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आज नए सत्र 2023 24 का शुभारंभ हो गया.गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के संस्थापक गोकुल बर्मन, प्रधानाचार्या सतपाल कौर और विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दिवाकर मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया . वहीं शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की .वहीं गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के संस्थापक गोकुल बर्मन ने बताया कि आज से गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के नए सत्र 2023 24 का शुभारंभ हो गया है .
उन्होंने कहा कि इस बीच सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नए सत्र के शुरुआत होने पर बच्चों में काफी उत्साह और पढ़ने को लेकर जोश दिखाई दे रहा है .

उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे कल का भविष्य हैं. बच्चे जितना पढ़ेंगे उतना उनका भविष्य उज्ज्वल होगा और वे आगे बढ़ेंगे. पढ़ाई से बच्चे किसी भी मुकाम को हासिल करने में सफल होते हैं . ज्ञान एक ऐसा धन है जिससे ना चुराया जा सकता है ना ही छीना जा सकता है, ज्ञान को हम अर्जित कर सकते हैं . गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के संस्थापक गोकुल बर्मन ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को शारीरिक विकास के लिए खेल कूद पर भी ध्यान देना चाहिए.वहीं इस बीच मुख्य रूप से गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के संस्थापक गोकुल बर्मन , प्रधानाचार्या सतपाल कौर , विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दिवाकर मिश्रा, शिक्षिका नमीता मिश्रा, शिक्षिका रीता ठाकुर, शिक्षिका संध्या , शिक्षिका एल्विना , शिक्षिका पूर्णिमा, शिक्षिका सीमा, शिक्षिका रिंकू, शिक्षिका अनुश्री, शिक्षिका ऋतिका, शिक्षक प्रदीप कुमार उपस्थित रहे.