Latest Posts

श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन कमिटी बिरसा क्लब डुमरा की ओर से डुमरा गांव में गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ पूरा वातावरण, कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं को जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने पीली साड़ी किया भेंट,देखें:VIDEO

Spread the love

हर साल की भांति श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन कमिटी बिरसा क्लब डुमरा गांव में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई.जिसमें मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल समेत डुमरा पंचायत के ग्रामीण एवं गण्यमान लोग शामिल हुए. कलश यात्रा कीर्तन स्थल से प्रारंभ हुई.

वहीं कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने पीली साड़ी धारण कर कलश को अपने सिर पर धारण किया. बाजे-गाजे के साथ कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने श्री श्री सार्वजनिक हरी संकीर्तन कमिटि बिरसा क्लब डुमरा हरिकीर्तन मंदिर से गांवो के स्थानों का भ्रमण कर डुमरा गांव स्थित भांगा तालाब में कलशों में पवित्र जल भरा .

जिसके बाद कलश यात्रा पुन:कीर्तन स्थल पहुंची .जहां कलशों की स्थापना की गई.आपको बता दें कि महिलाओं ने अपने सिर पर कलश सजाकर नाचते गाते हुए परिक्रमा की. इस दौरान जयकारों से डुमरा गांव गुंजायमान हो उठा. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. प्रातः 11:00 बजे कलश पूजन के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ

जो गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुंची.कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. वहीं परिक्रमा मार्ग पर कई स्थानों पर रंगोलियां सजाई गई.

आपको बता दें कि 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक श्री श्री सार्वजनिक अखंड हरि नाम संकिर्तन का आयोजन किया जा रहा है. वहीं 5 अप्रैल को हरी संकिर्तन का समापन घुलट एवं प्रसाद वितरण के साथ होगा.इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने कहा कि आज डुमरा में भव्य कलश यात्रा निकाली गई.

उन्होंने कहा कि इस तरह पूजा पाठ करने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. हरि संकीर्तन में आने और करने से इंसान तो पवित्र होता ही है साथ ही आसपास का वातावरण भी शुद्ध हो जाता है. वहीं जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने सभी लोगों से हरि संकीर्तन में आने की अपील की है .

वही कलश यात्रा में मुख्यरूप से जिला परिषद पिंकी मंडल,ग्राम प्रधान दिलीप मंडल,कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप मंडल,प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय सुड़ी समाज अमिन मंडल,सुमित मंडल,देवेन्,मंडल,राजेन मंडल.मकरू सरदार,विक्की मंडल,राजन मंडल,अर्जुन मंडल,राहुल मंडल,बिट्टू मंडल उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!