
कांड्रा/ सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत हुदू पंचायत के शारदाबेडा टोला बुरु कटाई में मंगलवार की शाम कटहल को लेकर आपस में दो व्यक्तियों के बीच जमकर झड़प हुई. जिसमें सोनिया मुंडा ने कोंदा मुंडा को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया वहीं सूचना पर कांड्रा थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया एवं जाँच में जुट गए .

वही मृतक कोंदा मुंडा के पुत्र ने बताया की जब घटना हुई मैं ड्यूटी गया था आने पर पता चला की कटहल पेड़ के विवाद पर दोनों के बीच झड़प हुई जिसके बाद सोनिया मुंडा कुल्हाड़ी लेकर आया और कोंदा मुंडा पर गर्दन में वार कर दिया जिससे वहीं घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं आरोपी मारने के बाद जंगल की ओर भाग गया. फिलहाल कांड्रा पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.