
नोवामुण्डी के टीएमए में इलाजरत महूदी गाँव के लखनसाई कुम्हार टोली के वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश प्रजापति एवं बड़ाजामदा नयागांव के नरेश बारिक को देखने के लिए बुधवार को जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु नोवामुंडी पहुँचे थे. इस दौरान श्री सिंकु ने सीएमओ से मिले

और इन सीनियर कार्यकर्ताओं का बेहतर इलाज हेतु निर्देश दिये। विधायक ने दोनों से मिले और उनके तबीयत से संबंधित जानकारियाँ लीं.

जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) श्री सिंकु के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप

प्रधान, रघुनाथ राउत, मोहम्मद जावेद, विश्वकर्मा दास, विलास प्रजापति, हसलुद्दीन खान, सूरज मुखी, दानिश हुसैन, मामूर प्रेम किशोर प्रजापति व राम दास आदि मौजूद थे ।