
झारखंड सरकार ने जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कोल्डरेफ,रेपिफ्रेस व रिलीफ नामक कफ सिरप के उपयोग और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद झारखंड सरकार ने कोल्डरिफ, रेस्पीफ्रेश टीआर और रिलीफ सिरप नामक तीन कफ सिरप की बिक्री और उपयोग पर तत्काल रोक लगा दी है। इन दवाओं में डाई इथाइल ग्लाइकॉल की मात्रा खतरनाक स्तर पर पाई गई है।झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने त्वरित एक्शन लेते हुए इन ब्रांडों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया। राज्य सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।