
सुबह 10 बजे नोवामुंडी के जोजोकैंप,बालीझरन,सेंट्रल कैंप,न्यू संग्रामसाई,नोवामुंडी बाजार और नोवामुंडी रेलवे स्टेशन पंडालों और मंदिरों में भक्तजन बड़ी संख्या में एकत्रित हुए

और शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना की.

महिलाओं ने मां की प्रतिमा पर सिंदूर अर्पित कर श्रद्धा प्रकट की और फिर एक-

दूसरे को सिंदूर लगाकर सामूहिक रूप से उत्सव का आनंद लिया.


इस अवसर पर वातावरण पूरी तरह भक्ति और आस्था से सराबोर हो गया.


सिंदूर खेला के दौरान महिलाएं मां दुर्गा से प्रार्थना करती हैं कि जैसे उन्होंने मां को सिंदूर चढ़ाया है,



वैसे ही, उनका सुहाग अटूट रहे और परिवार में सुख-समृद्धि और धन की वर्षा होती रहे.