
कांड्रा:दुर्गा अष्टमी के अवसर पर मां भगवती राजराजेश्वरी महामाया की महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पूजा पंडालों में भारी भीड़ देखने को मिली । दूर-दूर से श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा करने और मां को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पूजा पंडालों में पहुंचे ।
वही कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कांड्रा क्षेत्र के दो स्थानों श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी कॉलोनी और सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों कमेटियों के अध्यक्ष को कहा कि असामाजिक तत्वों पर संदेह होने पर तुरंत ही कांड्रा थाना को इसकी सूचना दें ।सोशल मीडिया में फैलने वाले अफवाहों पर ध्यान न दें।शांतिपूर्ण तरीके से मां दुर्गा की आराधना करें साथ ही प्रशासन का सहयोग करें
श्री दुर्गा पूजा कमेटी कॉलोनी के अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा ने बताया कि करीब 1951 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर मां की पूजा की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारी संख्या में लोगों की भीड़ महा अष्टमी के मौके पर मां को पुष्पांजलि अर्पित करने और मां के दर्शन प्राप्त करने के लिए पहुंची वहीं सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा बाजार के अध्यक्ष संजय मोहंती ने बताया की 1958 से कांड्रा बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित कर मां की पूजा की जा रही है। तब से लेकर आज तक लगातार कांड्रा के ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है ।
वही मौके पर मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा,समाजसेवी अजीत सेन, उपाध्यक्ष विजय तिवारी,गिरीश वार्ष्णेय,सचिव विनोद सेन,महा सचिव के दुर्गा राव,सहसचिव सुखपाल सिंह,केशियर स्वाधीन चंद्र महतो,बिपिन वार्ष्णेय,समाजसेवी विजय कुमार महतो, हितेश वार्ष्णेय, साईं राव, चंदन सिंह, रामशरण, महावीर, आदित्य चौधरी, विष्णु पाल वार्ष्णेय उपस्थित थे.