
जमशेदपुर।प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर के छात्र रणजीत लोहार ने राजगीर (बिहार) में आयोजित क्षेत्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता (किशोर वर्ग) में स्वर्ण पदक जीतकर जमशेदपुर और विद्यालय का नाम रोशन किया।प्रतियोगिता में रणजीत ने बेहतरीन खेल कौशल का परिचय देते हुए सभी प्रतिद्वंद्वियों को मात दी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि के आधार पर उनका चयन आगामी अखिल भारतीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता, चंडीगढ़ के लिए हुआ है।विद्यालय परिसर में इस जीत की खबर फैलते ही आचार्यों और सहपाठियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

विद्यालय परिवार ने रणजीत को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय के प्राचार्य ने कहा, “रणजीत ने लगन और परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। हमें विश्वास है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, शहर और राज्य को गौरवान्वित करेंगे।”