
करीम सिटी कॉलेज 25 सितंबर 2025ऑब्जर्वेशन ऑफ वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे” के अवसर के अवसर संताल परगना कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं असिस्टेंट डीन सह मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र निदेशक डॉ विनोद कुमार शर्मा ने करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के ऑडिटोरियम में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज़ की अध्यक्षता एवं विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग डॉ फिरोज इब्राहिमी के नेतृत्व में संपादित ” ऑब्जर्वेशन ऑफ वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे” के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि आत्महत्या सभ्य समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है। आत्महत्या एक संवेदनशील विषय है समाज में इसे सावधानी के साथ रखने की जरूरत है।

यह दुखद बात है कि विकास के विपरीत हमारे देश में आत्महत्या की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यू एच वो) भारत सबसे अधिक आत्महत्या करने वाले देशों की श्रेणी में है। नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो (एन सी आर बी) 2023 के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब हर रोज़ किसी न किसी वजह से लगभग 450 लोग प्रतिदिन आत्महत्या के शिकार होते है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि आज युवा शॉर्ट कट कमाई के एडिक्ट हो रहे है। प्रतियोगिता के अंधी दौड़ में युवा अपने आवेग पर नियंत्रण नहीं रख पाते है । वो हारना स्वीकार नहीं करते है। और हार कर जीना पसंद नहीं करते है। शायद यही वो नकारात्मक प्रवृत्तियां हैं जो आत्महत्या का प्रबल कारण बन रही है। भारत में आत्महत्या की नित्य ऐसी स्थिति में बच्चों के भविष्य को अभिभावक भी विषादग्रस्त है। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज़की अख्तर ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ बी एन त्रिपाठी, डा उधम सिंह, डॉ एस पण्डा एंव डॉ महफूज आलम के अलावा अन्य शिक्षकों, शोधार्थियों सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।