
जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में जवाहर नगर रोड नंबर 14 में केवल लगाने का काम शुरू किया गया। अंसार खान ने बताया शनिवार को बिस्टुपुर ऑफिस में जाकर झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक को मानगो क्षेत्र की बिजली समस्याओं से संबंधित जानकारी दिया गया था। महाप्रबंधक ने फोन करके विद्युत कार्यपालक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा को कार्य करने के लिए कहा गया था। जो आज विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बिजली के केवल लेकर लेबरों को भेजा गया। अंसार खान ने कहा बिजली के तार रोड पर नीचे झूले हुए थे जो कभी भी अनहोनी दुर्घटना घट सकती थी। इस कार्य करने के लिए अंसार खान और बस्ती वासियों ने बिजली विभाग के महा प्रबंधक एवं कार्यपालक अभियंता का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।अंसार खान के साथ बस्ती से इसरार खान, मोइन तारिक, मोहम्मद आरजू खान, मोहम्मद फ़ेज़, मोहम्मद दानिश मौजूद रहे।