Latest Posts

टी.आर.एफ. कम्पनी में बोनस समझौता हुआ संपन्न

Spread the love

आज टी.आर.एफ. कंपनी के कर्मचारियों का बोनस समझौता कंपनी प्रबंधन एवं टी. आर. एफ. लेबर यूनियन के बीच हुआ। कर्मचारियों का बोनस प्रोडक्शन, मुनाफा एवं सेफ्टी के तहत बने फार्मूले के हिसाब से लगभग १३.९४% बन रहा था परंतु कर्मचारियों द्वारा किए गए सहयोग एवं मनोबल के लिए यूनियन के अनुरोध पर प्रबंधन ने १५.५९% पर सहमत हुआ। आज इस बोनस समझौता पर प्रबंधन के ओर से प्रबंध निदेशक श्री उमेश कुमार सिंह, सी. एफ.ओ. श्री आनंद चांद, सी.एच.आर.ओ. श्री अभिजीत सिंह, हेड मैन्युफैक्चरिंग श्री कुमार विवेक, हेड एस. सी.एम. श्री सौरभ मेहता, हेड फिनांनस एवं एकाउंट सुश्री प्रियंका गांगुली, मैनेजर एच. आर. एम. श्री प्रमोद कुमार, मैनेजर एच.आर.एम. श्री कपिल देव चौधरी, सिनियर डिविजनल मैनेजर श्री अरुप कुमार मुखर्जी एवं यूनियन की ओर से अध्यक्ष श्री राकेश्वर पाण्डेय, डिप्टी प्रेसिडेंट श्री संजय कुमार, वाईस प्रेसिडेंट सुश्री बेबी कुमारी, महामंत्री श्री अंजनी कुमार, सहायक सचिव श्री नवीन कुमार, श्री मनीष कुमार, कोषाध्यक्षा सुश्री प्रिया महतो, सहायक कोषाध्यक्ष श्री जयपाल सिंह मुंडा, श्री सुशील कुमार, श्री धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री सुब्रता देव, श्री रवि कुमार ने हस्ताक्षर किए। बोनस की राशि ११ सितंबर को कर्मचारियों के खाते में चली जाएगी। इस समझौते के तहत अधिकतम १,०९,६४७ एवं न्यूनतम ३०,६२० रुपए कर्मचारियों को मिलेंगे। अंतिम वर्ष के तुलना में इस वर्ष कंपनी का मुनाफा एवं प्रोडक्शन घटने के बावजूद बेहतर बोनस समझौता संपन्न हुआ है। इस बोनस समझौते के लिए यूनियन ने प्रबंधन का आभार प्रकट किया एवं भविष्य में एक साथ मिलकर कंपनी को आगे बढ़ाने में सहायक रहने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!