
पीजे शिशु मंदिर, नोवामुंडी के आतिथ्य में चल रहे 36 वें प्रांतीय खेलकूद समारोह उत्साहपूर्वक हुआ संपन्न.
खेल से आता है जीवन में अनुशासन- गीता कोड़ा
नोवामुंडी संवाददाता,7 सितम्वर: पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी के आतिथ्य में और विद्या भारती.झारखंड के तत्वावधान में चल रहे 36वें प्रांतीय खेलकूद का समापन समारोह रविवार को संपन्न हुआ. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पश्चिमी सिंहभूम गीता कोड़ा, प्रदेश मंत्री ब्रजेश कुमार, प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रेरणा महिला समिति की सचिव प्रियंका रंजन, प्रांत खेल संरक्षक सुरेश मंडल, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के माननीय अधिकारी एवं प्रधानाचार्या सीमा पालित आदि ने बजरंगबली की पूजन आरती व सरस्वती वंदना से किया। इस समारोह की मुख्य अतिथि गीता कोड़ा ने

36वें प्रांतीय खेलकूद के विजेता भैया-बहनों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दी और कहा की शैक्षिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी आवश्यक है। विद्या भारती अपने विद्यालयों में भैया बहनों के सर्वांगीण विकास की चिंता करती है. और इस निमित्त कई प्रकार की प्रतियोगिताएं वर्ष भर में आयोजित कराती है. विद्या भारती का भैया बहनों के सर्वांगीण विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका देखी गई है. खिलाड़ी खेल भावना से जब खेलते हैं तो उनके जीवन में अनुशासन गहरा होता जाता है जो उनकी आंखें की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.अनुशासन व खेलकूद एक दूसरे के पूरक हैं।

इस प्रकार की प्रतियोगिताएं हमें सेल्फ डिसीजन में सहायता करती हैं.उन्होंने कहा कि यहां पर कुछ भैया बहनों ने परिस्थितियों का सामना करते हुए पूरी लगन और निष्ठा के साथ तीन गोल्ड मेडल
प्राप्त किया. इसलिए जो विजेता बने हैं, उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रयत्न करना चाहिए और जो सफल नहीं हुए उन्हें अपने कमियों को ढूंढकर ठीक करते हुए विजेता के श्रृंखला में आना चाहिए.इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश मंत्री ब्रजेश कुमार ने कहा कि हमारे प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है.झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले हमारे भैया बहनों ने कई अवसरों पर प्रदेश का नाम पूरे भारत में रौशन किया है. विद्या भारती झारखंड के विद्यालयों से भैया बहनो ने 22 प्रकार की खेल की विधाओं की तैयारी करते हुए प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं.यहां उपस्थित सभी भैया बहनों को मेरी शुभकामना है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां से सफलता प्राप्त भैया-बहन आगे क्षेत्र स्तर की प्रतियोगिता में अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे.अतिथियों के उद्बोधन से पूर्व सफलता प्राप्त भैया बहनों को विद्यालय का पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें तीन-तीन गोल्ड प्राप्त करने वाले आठ भैया बहनों को अतिथियों के हाथों मोमेंटो प्रदान किया गया.तत्पश्चात बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग के भैया एवं बहनों को खिलाड़ियों की अंक तालिका के आधार पर प्रथम. द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विद्यालय के लिए प्रदान किया गया.इस प्रतियोगिता में 245 अंक प्राप्त कर सरस्वती विद्या मंदिर राजकमल धनबाद ने सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार प्राप्त किया.इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी भैया-बहन संरक्षक-आचार्य.निर्णायक, पूर्णकालिक एवं अधिकारी सहित कुल 611 लोगों की उपस्थित रही. समापन मंत्र के साथ समारोह के समापन की घोषणा की गई। ज्योति निर्माण संदीप कुमार के द्वारा किया गया। वंदे मातरम् के उपरांत इस खेलकूद समारोह का समापन हुआ
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, बाजार समिति के अध्यक्ष अरुण गुप्ता. अनवरखान रमेश अग्रवाल पुरुषोत्तम अग्रवाल विजय प्रसाद सेंट मैरी स्कूल की प्राचार्या सिस्टर करुणा.सिस्टर लिस्यू. अनुभा, प्रतिमा , उषा किरण, अनुपमा लकड़ा. किरण महिला समिति के सदस्य, चंद्र मोहन गोप, राणा बोस, लाल मोहन दास, सरस्वती शिशु मंदिर की सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.