
जय शनि देव पावन धाम मंदिर कांड्रा बाजार में 7 सितंबर को श्राद्ध पूर्णिमा
के दिन मंदिर परिसर में सत्यनारायण पूजा सुबह 8:30 बजे से की जाएगी जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है समाजसेवी रोशन प्रसाद साव ने कहा कि श्राद्ध पुर्णिमॎ के मौके पर मंदिर परिसर में सतनारायण कथा का आयोजन किया जाता है कल श्राद्ध पुर्णिमॎ के उपलक्ष पर होने वाले सतनारायण पूजा पर समाजसेवी रोशन प्रसाद साव ने आने की अपील की है बताते चले कि प्रत्येक श्राद्ध पुर्णिमॎ
के दिन समाजसेवी रोशन प्रसाद साव सतनारायण कथा का आयोजन कराते है उन्होंने कहा कि मेरे पिता और मेरे माता जी का आशीर्वाद से ही नेक कार्य कर रहा हूं वो माता पिता के आशीर्वाद से ही करते आरहा हूं।बताते चले कि प्रत्येक श्राद्ध पुर्णिमॎ
के दिन समाजसेवी रोशन प्रसाद साव सतनारायण कथा का आयोजन कराते है। लोग उनके इस कार्य की काफी सराहना भी कर रहे हैं