
कांड्रा:दुनिया में ठाकुर जी के नाम से विख्यात श्री श्री अनुकूल चंद्र ठाकुर जी के सत्संग का आयोजन कांड्रा मध्यबस्ती में कल 7 सितंबर को होगा जिस को लेकर शनिवार को विजय महतो के साथ गुरु मां गुरु बहन गुरु भाइयों के साथ कल कांड्रा मध्यवस्ती शिव मंदिर के प्रांगण में सत्संग उपयोजना केंद्र मां एवं दादा के द्वारा सामूहिक सत्संग का आयोजन को लेकर कई दिनों से तैयारी कर रहे थे ।आज तैयारी पूरी हो गई है समाजसेवी विजय महतो ने बताया कि ऋतिक ब्रज किशोर नारायण आजाद की अगुवाई में कांड्रा सत्संग उप योजना केंद्र कांड्रा मध्य बस्ती में 7 सितंबर को होने वाले ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के सत्संग के आयोजन को लेकर बैठक की गई थी मौके पर समाजसेवी विजय महतो ने कहा कोरोना काल के बाद से ही यहां सत्संग का आयोजन नहीं हो पाया उन्होंने कहा कि 7 सितंबर को कांड्रा माध्यबस्ती में ठाकुर अनुकुलचंद्र जी का सत्संग का आयोजन किया गया है सत्संग के आयोजन के समारोह में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेंगे जिसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है बताते चले कि समाजसेवी विजय महतो के पिता स्वर्गीय हेमेंद्र महतो और उनके माताजी स्वर्गीय माधवी महतो द्वारा उनके सहयोग से ठाकुर अनुकुलचंद्र जी का सत्संग का आयोजन हर साल किया जा रहा था पर उनके निधन से गुरु मां और गुरु भाइयों और पूरे क्षेत्र में दुख व्याप्त है समाजसेवी विजय महतो के पिता स्वर्गीय हेमेंद्र महतो और उनके माताजी स्वर्गीय माधवी महतो द्वारा हजारों की संख्या में ठाकुर अनुकुलचंद्र जी का दीक्षा लिया कांड्रा सत्संग उप योजना केंद्र से अनुकुलचंद्र जी से जुड़े और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का ही संकल्प लिया पर समाजसेवी विजय महतो की माता और उनके पिता आज हम सबके बीच नहीं है पर उनके बताए हुए मार्गदर्शन पर समाजसेवी विजय महतो चल रहे है मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म या पंथ आपस में प्रेम और भाईचारे को बढ़ाने का काम करता है। समाजसेवी विजय महतो ने कल 7 सितंबर में होने वाले सत्संग में लोगों को आने की अपील किया है।
इस दौरान मुख्य रूप से संजय महतो, मनोरमा देवी, शक्ति मोदक, विनोद सेन, संध्या दास मोदक, घोषाल दीदी, रासु दास मोदक, कॉलेबर महतो, आसित मोदक, लक्ष्मी मोदक, प्रतिमा महतो, अन्नपूर्णा महतो, गिरीश महतो, राजू, राकेश, दीप्ति महतो, छोटका दास, अभिषेक, महादेव, सुमित, भीम महतो, देबू, देवाशीष आदि लोग मौजूद रहे ।