
कांड्रा एस के जी मैदान में सार्वजनिक गणेश पूजा किशोर संघ के द्वारा कल मंगलवार 2 सितंबर को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा दिन 11:00 बजे से प्रसाद मिलना प्रारंभ हो जाएगा जो देर शाम तक जारी रहेगा किशोर संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कल भंडारे में पूरी सब्जी और खीर की समुचित व्यवस्था रहेगी एवं 5 तारीख दिन शुक्रवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन 7:00 बजे से होगा जिसमें बाहर के कलाकार शिरकत करेंगे भजन गायिका वीणा कौर मुख्य गायिका के रूप में बहायेंगी भक्ति की धारा वहीं साथ में जमशेदपुर के भी नामी गिरामी कलाकार रहेंगे