Latest Posts

कांड्रा और आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से की गई सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु, कांड्रा थाना प्रभारी दलबल के साथ रहे मुस्तैद देखें:VIDE0

Spread the love

कांड्रा: रविवार को कांड्रा और आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से सर्पों की देवी मां मनसा की आराधना की गई. इस दौरान पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल दिखा और पूजा पंडालों में काफी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी. कांड्रा में भी पूजा को लेकर शाम से ही लोगों की भीड़ उमड़ गई. वहीं पूजा के दिन संध्याकाल में पारंपरिक रीति- रिवाजों के साथ भक्तों ने तालाब में स्नान किया और माथे पर घट लेकर आए ,

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:8; brp_del_th:0.0009,0.0000; brp_del_sen:0.1000,0.0000; motionR: 0; delta:1; bokeh:1; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2621440;cct_value: 0;AI_Scene: (13, 0);aec_lux: 243.01814;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 42;

उसके पश्चात् घट का मंत्रोच्चारण के साथ मां मनसा की प्रतिमा के सामने स्थापना किया गया.

इस दौरान गाजे- बाजे के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. लोगों ने मां मनसा से अपने और अपने परिवार के लिए सुख- समृद्धि कि कामना की. रविवार के ब्रम्हमुहूर्त में मां मनसा के सामने बलि दी जाएगी .वहीं मां मनसा पूजा को लेकर क्षेत्र के फल- फूल की दुकाने गुलजार रही और पूरा क्षेत्र भक्ति के रस में डूबा हुआ नजर आया. कांड्रा बाँधकुली बड़ामेंड में भक्तों की भीड़ अधिक देखने को मिली.

वहीं इस बीच कैलाश महतो और समाजसेवी लाल बाबू महतो ने बताया कि बड़ामेंड में मां मनसा की पूजा कई पीढ़ियों से चलती आ रही है. इसे श्रद्धालु बड़ी मनसा मां के नाम से भी जानते हैं.

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:8; brp_del_th:0.0002,0.0000; brp_del_sen:0.1000,0.0000; motionR: 0; delta:1; bokeh:1; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2621440;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 312.7008;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 34;

वही कांड्रा बाँधकुली में कैलाश महतो ,श्याम कालिंदी,आनंद रजक,पटल गोराई वही कांड्रा आजाद बस्ती में सुनील मंडल,कालिपदो कालिंदी के यहाँ मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से मां मनसा की पूजा की जाती है.

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:12; brp_del_th:0.1456,0.0000; brp_del_sen:0.1000,0.0000; motionR: 0; delta:1; bokeh:1; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 3145728;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 312.49457;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 34;

इनके यहां भी मनसा की पूजा कई दशकों से की जा रही है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी मां मनसा की पूजा करता है मां उनकी सदैव रक्षा करती है और उसे सर्पदंश से बचाती है ,आपको बताते चलें कि कांड्रा में रहने वाले लोगों के रिश्तेदार भी दूर-दराज से मां मनसा की पूजा करने आते हैं

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:8; brp_del_th:0.0000,0.0000; brp_del_sen:0.0000,0.0000; motionR: 0; delta:1; bokeh:1; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.34398147, 0.4280418);sceneMode: 4194304;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 223.59586;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 40;

और अपनी मनोकामना पूरी करने की इच्छा माँ के सामने जताते हैं वही पूजा को लेकर कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू दल बल के साथ कांड्रा स्टेशन चौक मुख्यमार्ग में स्वयं तैनात थे

ताकि पूजा पंडाल तक पहुंचने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!