Latest Posts

*खुदीराम बोस वीर अमर बलिदानी हमारे दिल में बसते है – काले

Spread the love

उनके आदर्शों को आत्मसात कर देश के विकास में योगदान देना चाहिए : स्वामी सोमेश्वरानंद

खुदीराम बोस का नाम सदैव अमर रहेगा : अमिताभ चटर्जी

खुदीराम बोस का संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत : शैलेंद्र कुमार सिंह

खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने अर्पित की श्रद्धांजलि

जमशेदपुर : स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज नाम खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने साकची कालीमाटी रोड स्थित कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह आयोजन नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और शहर के गणमान्य नागरिक गरिमामय उपस्थिति के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित सभी ने खुदीराम बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर वातावरण “खुदीराम बोस अमर रहें” एवं “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा।

नमन संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि खुदीराम बोस देश की आज़ादी के लिए फांसी के फंदे को मुस्कुराकर गले लगाने वाले सबसे कम उम्र के वीर सपूत थे। उनका बलिदान हमें यह सिखाता है कि राष्ट्रहित से बड़ा कोई धर्म, कोई कर्तव्य और कोई लक्ष्य नहीं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाली पीढ़ियों को इस बलिदानी गाथा से प्रेरणा लेकर देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।

मुख्य अतिथि स्वामी सोमेश्वरानंद ने कहा खुदीराम बोस का साहस और देशभक्ति अद्वितीय है। हमें अपने जीवन में उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि अमिताभ चटर्जी ने कहा इतिहास के पन्नों में खुदीराम बोस का नाम सदैव अमर रहेगा। युवाओं को उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर देश की सेवा में आगे आना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा खुदीराम बोस ने जिस निडरता से स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें उनकी विरासत को संभालते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, पूर्व सैनिक परिवार के वरुण कुमार, सरदार बलविंदर सिंह, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरू सिंह, उत्तर प्रदेश संघ के रामकेवल मिश्रा, धनुर्धर त्रिपाठी एवं अन्य ने अपने विचार रखे धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया।

इस अवसर पर नमन परिवार के जसवंत सिंह भोमा, जयंती रमन, संदीप कुमार सिंह, कैशव तिवारी, मुन्ना सिंह, गोपीकांत, कैलाश झा, किरण सिंह, पुतुल सिंह, रितिका श्रीवास्तव, सिमी कश्यप, आरती मुखी, कंचन देवी, ममता साहा, महालक्ष्मी देवी, माया देवी, सीमा शर्मा, पिंकी यादव, सुनीता देवी, सीता देवी, पिंकी प्रसाद, सुमन त्रिपाठी, सीमा गोस्वामी सहित अन्य सैकड़ों सदस्यों ने देशभक्ति की भावना को और प्रबल करने का प्रण लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!