Latest Posts

पीएआई पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित।

Spread the love

सरायकेला : पंचायत उन्नति सूचनांक पर हुई कार्यशाला में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा पंचायत के सम्पूर्ण विकास हेतु सभी का सहयोग आवश्यक सरायकेला पंचायत राज कार्यलय के तत्वावधान पंचायत उन्नति सूचनांक ( पीएआई ) टाऊन हाल सरायकेला में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया अतिथियों में डीडीसी रीना हांसदा,अपर आयुक्त जयवर्द्धन कुमार, डीआरडीए निदेशक डॉ अजय तिर्की, चांडिल एसडीओ विकास कुमार राय, पंचायत राज पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव उपस्थित थे कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा पंचायत उन्नति एवं परिवर्तनकारी उपकरण है जिसे देशभर के 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायत के प्रगति मापने हेतु विकसित किया गया है यह सूचनांक स्थानीयकृत सतत विकास के लक्षण के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन, आजीविका संवर्धन, स्वास्थ्य,बाल कल्याण,जल उपलब्धता, स्वच्छता,हरित पहल जैसे 9 प्रमुख विषयों पर पंचायत के प्रदर्शन का आकलन करता है, उन्होंने कहा पंचायत का समग्र विकास हेतु सभी का सहयोग आवश्यक है, डीडीसी रीना हांसदा ने कहा पंचायत उन्नति सूचनांक पंचायत के लिए एक मार्गदर्शन उपकरण है उन्होंने कहा कि पीएआई ( पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स ) के सभी विंदुओं पर पंचायत स्तर पर ठोस कार्रवाई की जाय ‌कारयक्रम के अंत में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पंचायत उन्नति सूचनांक पुस्तिका का विमोचन किया गया इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीआरडीए निदेशक डॉ अजय तिर्की, चांडिल एसडीओ विकास कुमार राय, पंचायत राज पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव एवं विभिन्न विभाग के बीडीओ,सीओ, पंचायत जनप्रतिनिधिगण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!