
टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के तत्वावधान में हर घर तिंरगा,हर घर स्वच्छता,डेंगू मुक्त जमशेदपुर जागरूकता अभियान कार्यक्रम प्रबंधक उत्पल पोद्दार एवं सुरेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया इस दौरान बारीडीह,

सिदगोड़ा,एग्रीको शहर, के बाजार, कंपनी आवास, विद्यालय एवं सभी संस्थानों में जागरूकता विशेष अभियान चलाए गए इसके तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता अपनाएं जाने के लिए प्रेरित किया गया, और अपने कंपनी आवास के आस पास पानी जमा होने न देने की सलाह दी गई जिससे डेंगू मच्छरों को जड़ से समाप्त की जा सकें। इस दौरान रतन मुखी, घाटम मारडी,शेखर मुखी, आदेश मुखी,कालिका मुखी,लखन, वैद्यनाथ महाकुड उपस्थित थे