
पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में भैया बहनों ने राखी का त्यौहार आनंद के साथ मनाया। कक्षा अरुण से दशम तक के बहनों ने भैया सबको रखी पहनाई और मिठाई भी खिलाया। प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती सीमा पालित जी ने सभी भैया बहनों को रक्षाबंधन त्योहार का महत्व बताते हुए कहा रक्षा बंधन एक पारंपरिक त्योहार है।
नन्ही बहने नोवामुंडी थाना में जाकर वहां के सभी अधिकारियों को विद्यालय की बहनों द्वारा हस्त निर्मित राखी पहनाई। सभी अधिकारी नन्हीं बहनों को देखकर प्रफ्फुलित हो उठे और विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय सिर्फ भैया/बहन को शिक्षा नहीं दे रही अपितु संस्कार से भी सुसज्जित कर रही है।
