
नोवामुंडी संवाददाता- शुक्रवार को टाटा स्टील अस्पताल पहुंची झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा। अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कोटगढ ग्राम पंचायत के मुखिया सह मंडल महामंत्री बामिया चाम्पिया के स्वस्थ्य को लेकर उनसे बात चीत किया और यहाँ के चिकित्सकों व नर्सों से मंत्रणा की. यहाँ पार्टी के वरिष्ठ सदस्य मनोज अग्रवाल, नोवामुन्डी बस्ती के पार्टी कार्यकर्त्ता नागराज सुरेन से मिलकर उनकी तबीयत के बारे में कुशल क्षेम पूछी. सभी कार्यकर्ता का हालचाल जाना और जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की. साथ में,प्रखंड अध्यक्ष चंद्र मोहन गोप, भाजपा कार्यकर्ता विनीत कुमार गोप , लाल मोहन दास , झुन्नू घोष , राणा बोस , जय गुरुम , चैतन गोप, सुबीर पान , पोवित्रो पान व चंद्रु मोहन नायक मौजूद थे ।
फोटो टीएमएच में इलाजरत्त बामिया मुखिया का हाल चाल पूछती गीता कोडा