
गुआ ऑफिसर क्लब में,लक्ष्मी मार्शल आर्ट कराटे एकेडमी में आज एशिया बिगेस्ट टूर्नामेंट जिसमें भारत के साथ अन्य और आठ देश शामिल हुए थे प्रतिभागी के रूप में।नाइंथ इंटरनेशनल टूर्नामेंट के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गय।

उन्हें मेडल सर्टिफिकेट ट्रॉफी प्रदान की गई,पूरे हर्षोल्लास की लहर फैली हुई थी इस समारोह में,आज के इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के रूप में गुआ ऑफिशियल क्लब महिला समिति प्रेसिडेंट डॉक्टर स्मिता भास्कर मेम,सेल BSL माइंस गुआ के ऑफिसर एसपी दास सर,अनुपम सर,अनिल सर एवं महिला समिति सामान्य सदस्य शामिल थे,और वहां पर उपस्थित सभी कराटे स्टूडेंट और जो बच्चे इंटरनेशनल टूर्नामेंट से जीत के आए हैं उनके अभिभावक उपस्थित थे।लक्ष्मी मार्शल आर्ट कराटे एकेडमी गुआ के संसाई लक्ष्मी कुमारी प्रसाद,थर्ड ब्लैक बेल्ट डन और उनके विजय प्राप्त किए सभी प्रतिभागी कराटे कारों को सभी मुख्य अतिथियों ने तहे दिल से आशीर्वाद दिए,उनके विजय के लिए उन्हें ढेरों बधाई दिए और आने वाली आगामी प्रतियोगिता के लिए उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दिए।
