
जमशेदपुर। बुधवार को श्री साकची गुजराती इंग्लिश स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय की प्राचार्या डॉ. मौसमी सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही उनके नेतृत्व, सरल व्यक्तित्व एवं समाज सेवा की भावना को सभी ने याद कर नम आँखों से श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में प्राचार्या ने शिबू सोरेन के जीवन, उनके संघर्ष तथा झारखंड के निर्माण एवं विकास में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया।