
प्रधानाध्यापक ने कहा, दिशोम गुरू का निधन देश के एक राजनीति युग का अंत
नोवामुंडी संवाददाता,6 अगस्त: झामुमोo के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर उच्च विधालय कोटगढ में यहाँ के विधालय प्रबंध समिति के पदधारियों,शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें दिशोम गुरू शिबु सोरेन की आत्मा की शाँति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गईं. मौके पर प्रधान शिक्षक हाथीराम मुंडा ने कहा,झारखंड प्रदेश गुरू जी के संघर्ष का प्रतिफल है. गुरू जी सिर्फ एक नाम नहीं,एक युग थे. वे एक आंदोलन,विचार,संघर्ष और उम्मीद थे. हमें उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लेते हुये विकसित और अग्रणी झारखंड के उनके सपना को पुरा करने का संकल्प लेना चाहिए. यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी

. शोक सभा में प्रबंध समिति के सचिव सह क्षेत्रीय मानकी निरंजन बोबोंगा,अध्यक्ष सह मुंडा डेबरा बालमुचू,पूर्व सचिव बाणेश्वर नायक,शिक्षाविद सदस्य पारसमणी बेहरा,शिक्षिका बविता कुमारी नायक,रोयवारी केडाई,मोo यासीन,जयासिनी नायक,सरिता पान,संदिप कुमार गोप,मोती पुरती,बेलस कुजूर,मोo मुस्तकीम,जिज्ञासु बेहरा,फुलमनी जारिका,संजना जारिका समेत काफी संख्या में विधालय के छात्र छात्राएँ शामिल थे.
फोटो- उच्च विधालय कोटगढ में शोक सभा करते शिक्षक व विधार्थी