
जमशेदपुर। बुधवार को सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन समाजसेवी पप्पू सरदार ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में जाकर वहां रहने वाली विशेष बच्चियों एवं सिस्टरों से राखी बंधवाई। पप्पू सरदार ने भाई होने के नाते सभी का मुँह मीठा करवाकर उपहार दिया। इस दौरान पप्पू सरदार ने कहा की जो स्नेह ओर प्रेम उन्हें यहाँ पहुंचकर (चेशायर होम) मिलता है वो कहीं और नहीं मिलता। इन स्पेशल बच्चों को सभी त्योहारों मे खुशी दें पाए यही उनकी इच्छा रहती है,

ताकि ये कभी अपने आप को अकेला महसूस नहीं करें। पप्पू सरदार ने कहा कि मुझे यहां आकर इन बहनों के साथ राखी बंधवाने का आनंद ही कुछ और है। यहां पर कई बहनों ने मुझे राखी बांधी है। मेरे दोनों हाथ राखी से भर गए हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि इतने बहनों ने मुझे राखी बांधी है। मुझे माधुरी दीक्षित ने भी राखी बांधी है। चेशायर होम की प्रमुख सिस्टर सिसली ने कहा कि हमें बेहद खुशी है की पप्पू सरदार ने आकर यहां राखी बंधवाई। उन्होंने कहा कि यहां के विशेष बच्चे पप्पू सरदार का हर त्योहार पर इंतजार करते हैं। सिस्टर ने बताया कि वर्ष 1996 से हर साल पप्पू राखी बंधवाने आते हैं।