
नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत कोटगढ़ के ग्राम कोटगढ़ टोला – स्कूल टोला, और सरपंच टोला मे विगत दिनों बज्रपात से दोनो टोला के ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे लगभग 90 परिवारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद माननीय विधायक श्री सोनाराम सिंकु जी को उक्त समस्या का समाधान हेतु निवेदन किया गया। माननीय विधायक सोनाराम सिंकु जी टोला वासियों का निवेदन पर
त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो टोला को 25 – 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर एक सप्ताह के अदर उपलब्ध करा दिये।जिसका आज नोवामुंडी प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सह बतौर विधायक प्रतिनिधि मंजीत प्रधान नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इसके लिए सभी टोला वासी माननीय विधायक श्री सोनाराम सिंकु जी के प्रति आभार जताया साथ ही धन्यवाद दिया। मोके पर सागर चौहान, रोहित नायक, उमेश तिरिया, कृष्णा नायक, श्रीकृष्णा नायक, दामु राय, मन्नु नायक, पवन प्रधान, मानस प्रधान, लालमोहन नायक बासुदेव चौहान, मानसु नायक, पहल्लाद, धन्नु नायक, नुनु चौहान, नन्दलाल चौहान आदि उपस्थित रहे।
