
कांड्रा बाजार स्थित चांदनी फैंसी स्टोर के कपड़ों की दुकान में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं उठता देखा तो इसकी जानकारी मिली। आग लगने की सूचना आदित्यपुर से दो दमकल गाड़ी और आधुनिक कंपनी के फायर ब्रिगेड और व पुलिस को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। चांदनी फैंसी स्टोर के मालिक विपिन गुप्ता ने बताया कि आग कैसे लगी पता नहीं चल पा रहा है रात को दुकान बंद करने के बाद ग्रामीणों ने विपिन गुप्ता को सूचना दी थी उन्होंने बताया कि करीब लाखों का नुकसान हुआ है वहीं दुकान में आग लगने से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है आग लगने के बाद कांड्रा बाजार में सैकड़ो की संख्या में भीड़ लग गई ग्रामीणों ने भी काफी मदद की पर आग पर काबू नहीं हो पाया।