
जमशेदपुर : उत्तरी बागबेड़ा पंचायत में बीते एक महीने से निःशुल्क श्रमिक (लेबर) कार्ड रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। उत्तरी बागबेड़ा पंचायत के नया बस्ती में आयोजित इस शिविर में सैकड़ों मजदूरों – जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल रहे – ने अपना निःशुल्क पंजीकरण करवाया।
सैकड़ों मजदूरों को वितरित किए गए श्रमिक कार्ड
रविवार को शिविर के दौरान सैकड़ों तैयार श्रमिक कार्ड मजदूरों को वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम में अतीथि के रूप में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, वर्तमान उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया गौरी टोप्पो, उपमुखिया मुकेश सिंह, और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से भाग लिया और कार्ड बांटे। इस दौरान प्रदीप ठाकुर, विशाल, साजन कुमार,अमन, आनंद, बबलू साहू, दीपक सिंह, दिनकर, सोनू दास, कुंदन का काफी सहयोग रहा
उपरोक्त अतिथियों में संयुक्त रूप से कहा कि श्रमिक कार्ड मिलने के बाद अब मजदूरों को राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे वे आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बन सकेंगे।
श्रमिक कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
पंचायत प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं:
आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति,पासपोर्ट साइज फोटो,नॉमिनी का आधार कार्ड एवं बैंक विवरण
जो मजदूर अभी इस शिविर से वंचित रह गए हैं, उनके लिए आगे भी यह शिविर पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा ताकि कोई भी श्रमिक लाभ से वंचित न रहे।
श्रमिक कार्ड से मिलते हैं ये अहम लाभ
झारखंड सरकार द्वारा जारी श्रमिक कार्ड (लेबर कार्ड) धारकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। यह कार्ड असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक मदद और आत्मनिर्भर बनने में सहायता करता है।