Latest Posts

सावन के दूसरे सोमवार पर महिलाओं की अनोखी भक्ति, कांवड़ यात्रा निकालकर कांड्रा पाउड़ी स्थान में शिव का किया जलाभिषेक – भोले बाबा के गीतों पर खूब झूमीं महिलाऐं, आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा-: सावन के पवित्र महीने में शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है.सुबह से लेकर शाम तक भक्त महादेव की आराधना में लीन हैं.ऐसा माना जाता है कि सावन के माह में शिव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.इसलिए भक्त सावन के महीने में भोलेनाथ का जलाभिषेक करके उन्हें प्रसन्न करते हैं.

आज सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित जय शनि देव पावन धाम मंदिर कांड्रा बाजार से समाजसेवी रोशन प्रसाद साहब के नेतृत्व में महिलाओ का जत्था कावड़ लेकर पैदल सेकडो की संख्या में भोले बाबा के भक्ति में लींन और डीजे की धुन पर नाचते गाते भोले बाबा के जय कारे लगाते हुए कांड्रा पाउड़ी स्थान स्थित शिव मंदिर पहुँचा.

जहां महिलाओं ने सामूहिक रूप से जलाभिषेक किया. इस दौरान महिलाएं भक्ति में झूमती और भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए नजर आईं वही मौके पे मुख्यरूप से समाजसेवी रोशन प्रसाद साव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू,बेबी साव समेत नीतू देवी, उषा यादव, ज्योति देवी मनीषा देवी, रेनू वार्ष्णेय , रेनू देवी, शर्मीला देवी, रिद्धि पाठक, सोनी सिंह, मंदिरा देवी, नीलू सिंह, राधा बर्मन, किरण बर्मन, प्रीति कुमारी, मीनू सिंह, डॉली देवी , सरिता देवी, इशू यादव, प्रीतम देवी, आशा देवी, नीलिमा, रूपा देवी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!