Latest Posts

गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर घंटो अति जल जमाव से जनता त्रस्त, विरोध में जनता का जल सत्याग्रह

Spread the love

जिला परिषद् सदस्य डॉ परितोष ने किया नेतृत्व

जल निकासी एवम् स्थायी समाधान के आश्वासन पर ग्रामीणों ने 6 घंटे बाद जल सत्याग्रह समाप्त किया

जमशेदपुर। टाटा कमिंस कांट्रेक्टर गेट के समीप 14 घंटे से जल जल जमाव से हज़ारों की आबादी प्रभावित थी। स्कूल के बच्चे, ठेका मज़दूर, कंपनियों के कर्मी सभी परेशान थे। जल जमाव से बहुत दुर्घटनाएँ हो रहे थे ।प्रबंधन से वार्ता करने गए स्थानीय निवासियो को प्रबंधन के ढुल मूल रवैये को देखते हुए स्थानीय निवासियों के द्वारा जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधि एवं राजनीतिक दल के द्वारा जल सत्याग्रह शुरू किया।

जिला परिषद् सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा कि यह जल जमाऊ प्राकृतिक नहीं है कंपनी द्वारा निर्मित है । कंपनी द्वारा अपने दीवाल के बाहर अवैध रूप से पार्किंग का निर्माण किया गया है एवं कंपनी के भीतर से बहने वाले नाले को बंद कर दिया गया है जिससे आज हज़ारो लोग प्रभावित हो रहे है ये मानव निर्मित आपदा का ज़िम्मेदार कंपनी प्रबंधन है ।

6 घंटे के जल सत्याग्रह के बाद कंपनी प्रबंधन की नींद खुली, उनके द्वारा मोटर से एवं जनता के दबाव में अपने नाले को खोलने के बाद पानी की निकासी हुई । जनप्रतिनिधिओ ने कंपनी प्रबंधन से इसके स्थायी समाधान की माँग रखी, कंपनी प्रबंधन द्वारा इसे जल्द करने का अस्वाशन मिला जिसके पश्चात् जल सत्याग्रह समाप्त हुआ ।

इस अवसर पर मुखिया रणजीत सरदार, सोनका सरदार, पंचायत समिति सतवीर सिंह बग्गा, भाजपा जिला युवा मोर्चा के गोविंदपुर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह,विपिन सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रकाश दूबे, संतोष कुमार, आदिवासी यंग बायसी क्लब के राजबान सिंह, बिरसा लोहार, रामकिशन सुंडी, गोविंदा जोड़ा, बीरबल सोय, बीरू पुंगुआ, रम्य बनारा, सत्यजीत बनर्जी, संजय सिंह, दिनेश सिंह, दीपक कुमार सहित सैकड़ो गोविंदपुर वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!