
जमशेदपुर। बुजुर्गो के कल्याण को गठित सामाजिक संस्था जीवन ज्योति को प्रशासन का हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। उक्त बातें जमशेदपुर के एसडीओ गौतम कुमार ने संस्था के प्रतिनिधियों को उनसे मिल कर ज्ञापन सौपने के क्रम मे कहीं। एसडीओ ने जीवन ज्योति को आश्ववस्त करते हुये कहा कि थाना स्तर पर भी साप्ताहिक राजस्व मीटिंग के साथ बुजुर्गों के लिए सुनवाई कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि बुजुर्गो से जुड़े ज़ो भी मामले मेरे संज्ञान मे आएंगे यदि वो कानूनी रूप से सही हुए तो पीड़ित को अवश्य न्याय मिलेगा और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष डाक्टर अरुण कुमार कर रहें थे। उन्होने कहा कि जीवन ज्योति के पास हेल्पलाइन नंबर पर सैकड़ो मामले आ रहें है, जिनमे अधिकांश बुजुर्गो पर हो रहे घरेलू हिंसा एवं अमानवीय अत्याचार से जुड़े है। उन्होंने कहा कि हाल ही मे टेल्को थाना स्थित लक्ष्मी नगर से एक बुजुर्ग दम्पति ने फोन पर बताया कि उसके बेटे ने घऱ के बाथरूम का दरवाजा लॉक कर दिया है, ऐसे मे उक्त दम्पति काफ़ी परेशान रहें। संस्था के महासचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि बुजुर्गो पर हो रहे घरेलू अत्याचार को लेकर जीवन ज्योति काफ़ी गंभीर है और इस दिशा मे बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी आरम्भ कर दी है। शीघ्र ही इसका असर देखने को मिलेगा। इसी क्रम मे बड़ी कार्यवाही आरम्भ करने से जीवन ज्योति का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिलकर प्रशासनिक सहयोग की मांग की है | जिस पर एसडीओ ने सहयोग का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम मे डाक्टर अरुण कुमार के साथ महा सचिव मनोज मिश्रा, आर बी सहाय, महेश चौबे, शैलेन्द्र सिन्हा, बी डी तिवारी, एम सी झा, एल बी प्रसाद, बी के दास, विजय शर्मा, आर के मिश्रा, प्रणव नाहा, विष्णु लाल, उत्तम दत्ता, जी पी पटेल, संजय भद्रा सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया।