
गिट्टी लदे हाईवा बिना कागजात तथा बिना परमिट का सैकडों वाहन दौड रहे हैं,जिसमें बगैर लाईसेंस धारी चालक 30 फीसदी से अधिक होते हैं. पुरा सिस्टम सेटिंग में चल रहा है . क्षेत्र मे टीडीपीएल क्रेशर तथा सीटीएस क्रेशर और अनिल गुप्ता के क्रेशर हैं. सभी क्रेशर राजस्व ग्राम पिचुआ मे स्थित हैं. एमवीआई आते हैं और हाईवा के मालिक पर तथा चालक पर एफआई आर कर चले जाते हैं. कभी भी गिट्टी क्रेशरों के अनुज्ञप्तिधारियों पर कार्रवाई नहीं किये जाते हैं. कुछ दिनों पूर्व भी एक हाईवा कुटिंगता गाँव के पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त हुये थे. हाईवा ने टक्कर मारकर पुलिया के गार्डवाल को तोड दिया और उसी में लटक गया था,जिसमें चालक बाल बाल बचे थे. लेकिन हाईवा के कोई कागजातें नहीं थे और ओवरलोड थे.

फोटो- थाना में जब्त दो हाईवा और प्राथमिकी दर्ज करते हुये परिवहन निरीक्षक