
नोआमुंडी कॉलेज और मध्य विद्यालय जो मंडी बाजार में छात्र-छात्राओं को नशापन से दूर रहने की शपथ दिलाई गई
नोआमुंडी ; शनिवार सुबह 10 बजे नोआमुंडी थाना के सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी और अजय पासवान के नेतृत्व में नोआमुंडी कॉलेज और मध्य विद्यालय नोआमुंडी बाजार मे नया कानून जागरूक ता अभियान के तहत सभी छात्राओं को नए कानून के बारे में जानकारी दी गई और मादक पदार्थ के बिरुध भी सभी छात्राओं को जागरूक किया गया और नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई सड़क सुरक्षा को लेकर भी पूर्णिमा कुमारी ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए जानकारी दी की सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करना चाहिए बिना हेलमेट के कभी बाइक नहीं चलना चाहिए ओवर स्पीड नहीं चलना चाहिए और मोबाइल चलाते हुए दारू पीकर गाड़ी नहीं चलना चाहिए इससे दुर्घटना की संभावना रहती है और कितने ही लोग समय सड़क दुर्घटना में मौत के मुंह में समा जाते हैं उन्होंने चार पहिया वाहन चालकों से भी सीट बेल्ट लगाने को कहा है इस जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी सब इंस्पेक्टर , अजय पासवान ,जैप के जवान संजय कुमार और नोआमुंडी कॉलेज के शिक्षक छात्र , छात्राएं और मध्य विद्यालय नोआमुंडी बाजार की प्रभारी प्रधानाचार्य सलोमी धनवार, लक्ष्मी पूर्ति, सिम्पु कुमारी,और स्कूल की सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे