
ज्ञात हो कि सरायकेला जिला अंतर्गत कांड्रा तथा आस पास के क्षेत्रों में विगत कुछ दिन पूर्व मूसलाधार बारिश हुई थी। बारिश के कारण एक गरीब का मकान ढह गया। जिससे उसका परिवार बेघर हो गया। इधर मकान गिरने से पूर्व परिवार के सदस्य घर से बाहर निकल गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मामला डुमरा पंचायत अंतर्गत हाड़ी भांगा का है। जहां शंभू तांती अपने परिवार और छोटे छोटे बच्चों के साथ मिट्टी के घर में था। । बताते चले कि शंभू तांती काफी गरीब परिवार से है। मकान के गिर जाने के कारण वे अपने परिवार के साथ रात आंगन में ही बिता रहे हैं।

उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई थी पर किसी ने उनकी मदद नहीं की वहीं भाजपा गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अमरेश गोस्वामी पीड़ित परिवार से मिले।
उन्होंने पीड़ित परिवार को अनाज की सहायता की ।अमरेश गोस्वामी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है
वही मौके पर मुख्यरूप से भाजपा गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अमरेश गोस्वामी , महामंत्री गम्हरिया प्रखंड मनोरंजन नदी,भाजपा मीडिया प्रभारी विवेक कुमार , भाजपा कार्यकर्ता आदर्श पांडे मौजूद थे.